Aug 29, 2017
भोपाल : डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। राजधानी के टीलाजमालपुरा इलाके में डकैती की योजना बनाकर उसे अंजाम देने की फिराक में बैठे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। टीलाजमालपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुतलीघर स्थित टंकी के पास पांच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
हिरासत में लिए गए आरोपियों में शाहवेज, अरबाज, निशादउद्दीन, अनस से पुलिस ने जब पूछताछ की, तो पता चला कि आरोपी एक बड़े व्यापारी के घर में डकैती डालने की फिराक में थे और उसी समय पुलिस ने अपराधियों को दबोच लिया। पुलिस का कहना हैं कि आरोपियों के पास से तेज धारदार तलवार और छुरियां बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह इलाके में घरों के अंदर घुसकर डकैती करने की योजना बनाकर निकले थे और उसी बीच पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं सिंधी कॉलोनी के पास भी छुरी मारकर लूट करने वाला आरोपी अनस भी इन लुटेरों में शामिल हैं। जिसने दो-तीन दिन पहले एक व्यक्ति को छुरी मार कर लगभग 1600 रुपए लूट लिए थे। इस पर पहले से भी अपराध दर्ज हैं, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।