Jul 8, 2017
भोपाल : क्राइमब्रांच ने एक नाबालिग से दो किलो गांजा बरामद किया हैं। क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी की विधि ढाबे के पास एक लड़का प्लास्टिक की बोरी में कुछ लिये हुये हैं। जब क्राइम ब्रांच की टीम ने नाबालिग की तलाशी ली तो उसके पास से एक बोरी में दो किलो गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले कर जांच शुरू कर दी। नाबालिग किशोर की उम्र 17 साल 8 माह हैं। क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 8/20 का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया और वहां से सुधार गृह भेज दिया गया हैं। एडिशनल एसपी रश्मी मिश्रा ने बताया कि नाबालिग से इस तरह का काम कराने वाला कौन हैं, इसकी जांच की जा रही हैं।