Jul 8, 2017
सागर : बीना से 20 किमी दूर खिमलासा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक किसान के घर के निर्माण की खुदाई के दौरान नर कंकाल निकल आया। देखते ही खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। सूचना मिलते ही खिमलासा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर जांच शुरू कर दी।
बीना के खिमलासा में किसान बलराम रजक ने एक माह पहले राजेश जैन से 20/20 का प्लाट प्रधानमंत्री आवास के लिये खरीदा था। जिसके बाद किसान ने आवास के लिये बीम की खुदाई शुरू की। खुदाई के दौरान उसे कंकाल के कुछ अवशेष दिखाई दिये, तो वह डर गया। खुदाई रोकने के बाद किसान ने पहले परिजनो को नर कंकाल की जानकारी दी। देखते ही देखते नर कंकाल की खबर पूरे खिमलासा में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही खिमलासा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और पंचनामा कर नरकंकाल को को कब्जे में ले लिया।
हालांकि अभी ये कहना मुश्किल हैं कि नरकंकाल महिला का हैं या पुरूष का। खिमलासा पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं और नरकंकाल को परिक्षण के लिये भेजा जायेगा।