Jul 20, 2017
ग्वालियर : जिले के डबरा क्षेत्र में स्कूल से पढ़कर वापस घर आ रही एक नन्ही छात्रा के पैर पर रेत से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ जाने से छात्रा का पैर कट गया। छात्रा का नाम वैष्णवी हैं, जो 4 साल की हैं। खास बात यह हैं कि वैष्णवी पहली बार स्कूल गई थी और उसके साथ घटना हो गई। चार साल की मासूम को उपचार के लिए ग्वालियर के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया हैं। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
बताया जाता हैं कि देवी सिंह रावत की छोटी बेटी वैष्णवी स्कूल से पढ़कर वापस घर आ रही थी। उसी समय लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास एक रेत से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाली में फंस गया। जिस पर ट्रैक्टर चालक ने तेज एक्सीलेटर दबा दिया, इसी दौरान समीप से गुजर रही छात्राओं पर ट्रैक्टर का पहिया जा चढ़ा। जिसमें दो नन्ही छात्राओं को चोट आ गई। इस दौरान एक छात्रा वैष्णवी का पैर पूरी तरह से कटकर अलग हो गया हैं। छात्रा के परिजन का कहना हैं कि डबरा में इसी तरह से खुलेआम रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलिया शहर में दौड़ती रहती हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।








