Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्र और छात्राओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा

image

Jul 22, 2022

बड़वानी प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज बड़वानी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्र और छात्राओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुवे मांग की है उन्हें स्कॉलरशिप की दोनों किस्तें दी जाए छात्र रितेश रावत ने बताया कि पहले जंहा स्कॉलरशिप की दो क़िस्त मिलती थी वन्ही अब मात्र एक क़िस्त दी जा रही है साथ ही कॉलेज प्रबंधन पर भी आरोप लगाया की बड़वानी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्रबंधन ने स्कॉलरशिप बेस पर एडमिशन दिया था बाद में 10 हजार राशि जमा करने के साथ 01 हजार एडमिशन शुक्ल लिया फिर 10 हजार और लिए अब फिर 10 हजार की मांग की जा रही है जबकि किसी को आवासीय सुविधा न देते हुवे अन्य कॉलेज में नामांकन की बात कर रहे है परिजन जब आते है तो यंहा के जवाबदार भाग जाते है न किसी प्रकार की जानकारी देते है न ही बात करते है यंहा तक के एडमिशन के बाद से आज तक किसी की किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा आयोजित भी नही की गई जिसको लेकर आज कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए है और मांग करते है कि हमसे लिया गया शुल्क दिलवाया जाकर उक्त संस्था पर कार्यवाही की जाकर छात्र छात्राओं को न्याय दिलवाया जाए