Jul 8, 2017
इंदौर : अन्नूपर्णा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पिछले दिनों डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों के फरार आरोपियों की सूचि बनाये, उसी सूचि में अन्नपूर्णा थाना प्रभारी को कई दिनों से फरार चल रहे चेतन यादव के बारे में जानकारी मिली। थाने की टीम को सुचना मिली थी कि आरोपी चेतन भेष बदलकर गंगवला बस स्टेशन पर खड़ा हैं। जब पुलिस ने उसको पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुये चेतन को द्रविड़ नगर पुलिस लाइंस से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी से पुलिस अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही हैं।