Loading...
अभी-अभी:

वाट्सएप पर पत्नी की फोटो लगाकर, बदमाश युवक को दे रहें धमकी

image

Jun 28, 2017

इंदौर : एक बदमाश वाट्सएप पर युवक की पत्नी की फोटो लगाकर युवक और उसके परिवार के सदस्यो को धमका रहा हैं। 8 अलग-अलग मोबाइल नंबर पर युवती की फोटो लगा रखा हैं, और पति को पति पत्नी के बीच के विवाद में समझौता औऱ कोर्ट से केस वापस लेने की धमकी दे रहा हैं। युवक ने करीब 100 पेज का वाट्सएप चैट के दस्तावेज सहित सभी 8 मोबाइल नंबर पुलिस को दे दिये हैं, मामले में शिकायत के बाद डीआईजी ने उच्च अधिकारी को जांच के निर्देश दे दिये हैं।

घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बागंडदा इलाके की हैं। मंयक वर्मा ने डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से शिकायत की है कि पिछले दो वर्षो के एक युवक उसकी पत्नी की फोटो वाट्सएप के डीपी पर लगाकर उसको और उसके परिवार को परेशान कर रहा हैं। कोर्ट में लगाया हुआ केस वापस लेने के साथ साथ पत्नी से समझौता करने की धमकी दे रहा हैं। कई बार सीएम हेल्प लाइन औऱ एरोड्रम थाने पर शिकायत होने के बाद भी बदमाशो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो रही हैं। मंयक की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। एक साल बाद ही पति पत्नी के बीच विवाद में परिवारिक विवाद हो गया,। और अलग-अलग रहने लगे थे। बदमाश दोनों के अलग अलग रहने का फायदा उठाने लगा। युवक ने 100 पेज के वाट्सएप चैट की डिटेल के साथ साथ 8 मोबाइल नंबरो की जानकारी पुलिस को सौपी हैं। डीआईजी ने उच्च अधिकारी को जांच के निर्देश दे दिये हैं।