Loading...
अभी-अभी:

हौदी में गिरने से मासूम बच्ची की मौत

image

Jul 5, 2017

इंदौर : 3 साल की मासूूम बच्ची घर की हौदी में गिरने से मौत हो गई। मामला भवरकुआ थाना क्षेत्र के गायत्री नगर का है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि वैष्णवी 3 वर्ष अपने घर के बाहर खेल रही थी। पास में ही पानी की हौदी थी वैष्णवी खेलते हुए अचानक हौदी गिर गई। परिजन हौदी के पास पहुंचे और उसे बहार निकाला जब तक उसकी मौत हो गई थी।