Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी ने मीडिया को हमारी बैठको में हंगामा दिखाए जाने का पेड टास्क दिया है : बावरिया

image

Aug 25, 2018

गिर्राज बौहरे : कॉग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया जहां-जहां कार्यकर्ताओ की बैठक ले रहे है, वहीं से हंगामे की खबरे आ रही है। गुरुवार को ग्वालियर में बैठक के दौरान हंगामा हुआ, तो शुक्रवार को एक फौजी ने बाबरिया की बैठक में हंगामा कर दिया। बावरिया ने इन हंगामें के लिए बीजेपी औऱ मीडिया दोनो पर निशाना साधा है। बाबरिया का कहना है, कि बीजेपी द्वारा मीडिया को उनकी बैठको में हंगामा दिखाए जाने का पेड टास्क दिया गया है।

दरअसल शुक्रवार को तय कार्यक्रम के तहत कॉग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भिंड पहुंचे। शहर के व्यापार मंडल धर्मशाला मे दीपक बावरिया की कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक रखी गई। बैठक मे अटेर विधायक हेमंत कटारे तथा लहार विधायक गोविन्द सिंह समेत जिला अध्यक्ष रमेश दुबे भी मौजूद थे। बड़ी संख्या मे कॉग्रेस कार्यकर्ता भी अपने प्रदेश प्रभारी को सुनने पहुंचे। दीपक बावरिया समेत दोनो विधायक और जिलाध्यक्ष मंच पर बैठ गए। स्थानीय नेता मंच से कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे, तभी भीड़ मे से एक व्यक्ति खड़ा हुआ और दीपक बावरिया के पास जाकर जोर-जोर से जिला अध्यक्ष रमेश दुबे की शिकायत करने लगा। 

शिकायत करने वाले व्यक्ति ने बावरिया से कहा कि आपकी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मेरे प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। हंगामा होते देख अटेर विधायक हेमंत कटारे ने उस व्यक्ति को अपना कार्यकर्ता बताकर पकड़ा और अपने साथ ले जाकर कुर्सी पर बिठा दिया। एकबार फिर से कार्यक्रम शुरु हो गया, लेकिन इसी बीच उस व्यक्ति ने एकबार फिर से दीपक बावरिया के पास जाकर अपनी बात कहना शुरु कर दिया। बड़ी समझाईश के बाद शांति बहाल हो सकी। हंगामा करने वाले व्यक्ति का नाम राजकुमार बताया जा रहा है। राजकुमार एक फौजी है। राजकुमार का आरोप है कि कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष ने उसका भारौली रोड़ पर स्थित एक प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। भिंड मे हुए हंगामे से पहले भी कल ग्वालियर मे भी बावरिया की बैठक मे जमकर हंगामा हुआ था। ग्वालियर से पहले भी हुई बैठको मे हंगामे की खबरें आती रही है। 

जब दीपक बावरिया से इन हंगामो का कारण पूछा गया, तो उन्होंने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। बावरिया का आरोप है कि बीजेपी के ईशारे पर मीडिया द्वारा उनके कार्यक्रमो मे हंगामा होने की खबरें दिखाई जा रही है। बीजेपी द्वारा मीडिया को इसके लिए पेड टास्क दिया गया है। बावरिया का कहना है कि बीजेपी के कार्यक्रमो मे भी हंगामे होते है, लेकिन मीडिया उनके बारे मे कुछ नहीं छापता है। मीडिया सिर्फ कॉग्रेस के हंगामे को ही दिखाने का काम कर रहा है।