Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक, कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किये दिशा-निर्देश

image

Jul 18, 2020

विकास सिंह सोलंकी : इंदौर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन और संभागायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक ली गई। बैठक में संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह सहित स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति में इलाज की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों को लेकर इस बैठक में रणनीति बनाई गई। 

11,000 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था
संभाग कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने बैठक के बाद बताया की आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के पीक टाइम के आने की संभावना है इसे देखते हुए 11,000 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, जिससे संक्रमण फैलने की स्थिति में उसका व्यापक इलाज किया जा सके।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान : संभागायुक्त
गौरतलब है कि, संभाग कमिश्नर ने इसे आशंका भर मात्र कहा है। वही संभागायुक्त ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, मास्क का उपयोग और सर्वे के माध्यम से अर्ली डिटेक्शन कर सकें तो बेहतर इलाज और स्थिति को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकेगा, जिसके लिए कार्य योजना बना ली गई है।