Loading...
अभी-अभी:

मास्क न पहनने के बयान से चर्चा में आए नरोत्तम मिश्रा के बेटे को हुआ कोरोना

image

Sep 26, 2020

भोपाल। दो दिन पहले ही मास्क न पहनने के बयान से चर्चा में आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर पर कोरोना ने दस्तक दे दी है। शनिवार को उनके बेटे सुकर्ण मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में मास्क न पहनने का बयान दिया था। जिससे उनकी आलोचना होने लगी थी। जिसके बाद उन्हें अपने इस बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी।

वहीं प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर और भोपाल के बाद ग्वालियर भी कोरोना संक्रमण के मामले में दस हजारी हो गया है। ग्वालियर में शनिवार देर रात आई रिपोर्ट मे 151 नए संक्रमित सामने आए है । अब शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 10121 हो गई है। संक्रमितों की संख्या में तेजी के मामले में ग्वालियर ने इंदौर और भोपाल को भी पीछे छोड़ दिया। इंदौर में जहां संक्रमितों की संख्या 9 हजार से बढ़कर 10 हजार होने में 5 और भोपाल में 6 दिन लगे थे, वहीं ग्वालियर में सिर्फ चार दिन में ही एक हजार लोग संक्रमण का शिकार हो गए। 

बगैर मास्क के नजर आ रहे लोग
लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमितो के बाद भी कई लोग बगैर मास्क के नजर आ रहे हैं। इसके अलावा लगातार हो रहे राजनेतिक आयोजन को भी इसके लिए एक बडा कारण माना जा रहा है चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस दोनो ही राजनेतिक पार्टियो को केवल चुनाव ही नजर आ रहा है। लेकिन इससे उन्हे कोई सरोकार नहीं है कि इस संक्रमण काल मे लोगों की भीड न जुटाए। कल के ही आयोजन की बात करे जिसमे बीजेपी द्वारा महाजनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की जिसको देखने से लग ही नही रहा था कि यह राजनेतिक पार्टिया कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन कर रही हैं। अगर इसी तरह से हालात बने रहे तो ग्वालियर मे कोरोना को लेकर स्थिति और गंभीर हो सकती है। खास बात यह है कि अभी तक कोरोना के कारण मरने वालो की संख्या सरकारी आंकडो के मुताविक 118 है जबकी इससे भी अधिक लोगो ने दम तोडा है।