Mar 21, 2018
इंदौर। जिले के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में गेहूं की बोरी के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई है। दरअसल औद्योगिक क्षेत्र की लक्ष्मी एग्रो कंपनी में एक कर्मचारी बोरी के नीचे दबकर घायल हो गया, जिसे कर्मचारियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
क्या है मामला...
मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक पालदा क्षेत्र का है, जहां लक्ष्मी एग्रो कंपनी का कर्मचारी सुनील अपना काम कर रहा था, कि अचानक गेहूं की बोरियां उसके ऊपर गिरने लगीं जिसके नीचे सुनील दब गया और भारी बोरियों के नीचे दबने से सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल कंपनी के अन्य कर्मचारी उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है, सुनील मूलरूप से देवास का रहने वाला है, और पिछले 2 सालों से इंदौर के मूसाखेड़ी में रह रहा था।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मरचुरी में भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे जांच की जाएगी।