Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः 1000 बहनों के भाई पर 11 साल की बालिका से दुष्कर्म का मामला दर्ज

image

Jul 2, 2019

युवराज गौर- बैतूल में भाजपा से निष्कासित एक निर्दलीय पार्षद और एक हजार बहनों के कथित भाई कहलाने वाले नेता के खिलाफ एक 11 साल की बालिका से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि 11 साल की इस बालिका के साथ पार्षद ने बीते छह महीने में कई बार जान से मारने और मां-बाप की हत्या करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। बैतूल गंज पुलिस ने पीड़ित बालिका और उसके परिजन की रिपोर्ट पर जाकिर हुसैन वार्ड के निर्दलीय पार्षद राजेन्द्र सिंह उर्फ केन्डु बाबा के खिलाफ धारा 376, पास्को एक्ट और एससी एसटी एक्ट (एट्रोसिटी) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पार्षद ने बैतूल गंज थाना पहुचकर सरेंडर कर दिया है।

बाल संरक्षण आयोग को शिकायत के बाद खुला मामला

पार्षद ने घटना से इनकार करते हुए इसे उनके खिलाफ साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें झूठा फंसाया गया है। आपको बता दे कि ये वही निर्दलीय पार्षद है जो हर साल रक्षाबंधन पर हजारों महिलाओं से टेंट लगवाकर राखी बंधवाता रहा है। अटल सेना के नाम से संस्था चलाने वाले राजेन्द्र सिंह उर्फ केन्डु बाबा शहर के बड़े समाजसेवियों में गिना जाता रहा है और उसे महिलाओं के रक्षक और भाई के तौर पर गिना जाता रहा है। उसने सैकड़ों जोड़ों का कन्यादान तक किया है। इस मामले के सामने आने के बाद यहां राजनैतिक हलकों में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि पार्षद के खिलाफ और भी बालिकाओं ने दुराचार की शिकायत की है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी ने सजग प्रहरी के नाम से गुमनाम शिकायत बाल संरक्षण आयोग से की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने पीड़ितों से चर्चा कर यह मामला दर्ज किया।