Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः पुलिस की 58वीं पश्चिम जोन अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

image

Jul 2, 2019

दीपिका अग्रवाल- पुलिस की 58वीं पश्चिम जोन अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन जोन पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता शामिल हुए। पुलिस कर्मियों की फिटनेस और उनकी खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष ये प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इंदौर के आर.ए.पी.टी.सी. परेड ग्राउंड महेश गार्ड लाइन में प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के समापन पर पुलिस टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया, जिसकी अगुवाई आगर जिलें के खिलाड़ियो द्वारा अपने जिले के ध्वज के साथ की गयी। मार्च पास्ट के अंतिम प्लाटून के रूप में मेजबान जिला इन्दौर के खिलाड़ी रहे।

पुलिस की चुनौतीपूर्ण और कठिन ड्‌यूटी के बावजूद खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित

प्रतियोगिता समापन समारोह के इस अवसर पर आईजी राकेश गुप्ता द्वारा पुलिस की चुनौतीपूर्ण और कठिन ड्‌यूटी के बावजूद अपने पूर्ण उत्साह, समर्पण, लगन व खेल भावना के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में हॉकी, फुटबॉल, वालीवॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स और क्रिकेट सहित कई खेल खेले गए। विभिन्न जिलों के लगभग 300 से ज्यादा महिला और पुरुष खिलाड़ीयों ने प्रतियोगिता में भागीदारी जताई। अपने प्रदर्शन के आधार पर जिला इन्दौर ओवरऑल चैम्पियन बना, जिसका खिताब मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता द्वारा जिला इन्दौर के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को प्रदान किया गया।