Nov 24, 2016
नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलाने के लिए कई सरकारी अफसरों में भी इंतज़ाम किये गए थे। बिजली विभाग, बीएसएनएल, नगर निगम, अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के पुराने नोट लिए जारे है। पहले 24 नवम्बर की आधी रात तक ही इन नोटों को इस्तेमाल किया जा सकता था। प्रधानमंत्री ने आज रात आठ बजे विशेष कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बीच केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी ने भी देश भर के टोल 2 दिसम्बर तक फ्री करने की घोषणा कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि उसके बाद 15 दिसम्बर तक टोल पर 500 और 1000 के पुराने नोट चलेंगे। साथ ही पुराने नोटों को अन्य जगह चलाने की तारीख बढ़ाने की घोषणा भी आज रात की जा सकती है। आपको बतादें सुबह से ही दोनों ही सदनों का माहौल गरम रहा है। विपक्ष ने एक जुट होकर मोदी सरकार को घेरा। इससे पहले भी विपक्ष की ओर से नोटबंदी के विरोध में 28 नवम्बर को भारत बंद का ऐलान किया जा चुका। अब ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपक्ष के दबाव में अब मोदी सरकार बैकफुट पर नजर आरही है। पुराने नोटों को चलाने की तरीख 24 नवम्बर से बढाकर 30 करने का निर्णय लिया जा सकता है।
आज से रहत देने के लिए बिग बाजार ने भी शुरू की सेवा
रिटेल कंपनी बिग बाजार ने भी अपने स्टोर में डेबिट कार्ड का प्रयोग करके 2000 रुपये निकालने की सुविधा शुरू की है। बिग बाजार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है।
लगी है लम्बी लाइने
500 और 1000 के पुराने नोट को चालने के लिए नगर निगम में हाउस टैक्स, जल संसथान में वॉटर टैक्स, बिजली बिल जमा करने के बिजली उपकेंद्रों पर, बैंकों और पोस्ट ऑफिस पर भारी भीड़ लगी रही।लखनऊ भर के विभिन्न सरकारी ऑफिस में लोग कतार में खड़े दिखे। पुराने नोट के चलाने के खबर पत्रिका ने कुछ समय पहले ही लगा दी थी। उस खबर में हमने लोगों की राय भी जानी थी। हाउस टैक्स जमा करने आये हज़रतगंज निवासी विपुल सक्सेना ने बताया कि उन्हें 45 मिनट करीब लगा टैक्स जमा करने। उन्होंने इस काम के लिए आज विशेष तौर से अवकाश लिया है। यदि पुराने नोटों को चलाने की तारीख बढ़ती है तो इसे जनता को फ़ायदा होगा।
निगम के ही अधिकारी ने कहा कि लगो ने पुराने नोट चलाने के चलते तेज़ी से गृहकर जमा हो रहा। उन्हें लगता है कि कई साल बाद ऐसा हो रहा है कि नवम्बर माह तक इतनी राशि गृहकर से निगम के खाते में आयीं हो। बिजली विभाग में बिल जमा करने आये राम अचल सोनी ने कहा कि नोटबंदी से बड़ी दिखातें हुई है। यदि समय बढ़ता है तो इससे कुछ राहत तो ज़रूर मिलेगी।