Nov 27, 2016
राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार सुबह धूप खिली रही. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार,आगामी 24 घंटों के दौरान शहडोल संभाग के अलावा छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, रीवा, सीधी सिंगरौली, दमोह जिले सहित राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर चलने से ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं, राजधानी भोपाल का रविवार को न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री, इंदौर का 12.4 डिग्री, ग्वालियर का 12.4 डिग्री और जबलपुर का 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इससे पहले शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री, इंदौर का 29.7 डिग्री, ग्वालियर का 31.4 डिग्री और जबलपुर का 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ा सर्दियों के शुरू होते ही अब एमपी के इंदौर स्वास्थ विभाग को स्वाइन फ्लू की मरीजों की चिंता भी सताने लगी है. हालांकि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, इंदौर के निजी और सरकारी अस्पतलों में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।