Loading...
अभी-अभी:

जंगल में लाखों रुपए के नोट मिलने से सनसनी

image

Nov 27, 2016

छत्तीसगढ़ के लोरमी स्थित जंगल में लाखों रुपए के नोट मिलने से सनसनी फैल गई है। नोट को जलाने की कोशिश की जा रही थी, इससे पहले ही पुलिस को किसी ने बता दिया और अब वह पुलिस के कब्जे में हैं। नोटबंदी के बाद से कालाधन रखने वालों में हडकंप मचा हुआ है। लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में पुल के नीचे लाखों रुपए के कटे फटे नोट मिले हैं। ये सभी नोट 500 और 1000 रुपए के थे. इन्हें एसिड डालकर नष्ट करने की कोशिश की गई थी। छपरवा से अमरकंटक मार्ग पर ये नोट मिले हैं। इनकी जानकारी वनविभाग ने खुडिया चौकी में दी. पुलिस ने मौके से कटे फटे सभी नोटों को जब्त कर लिया और धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर बैंक व आयकर विभाग से संपर्क कर रही है।