Apr 17, 2025
सूर्य बने राजा-मंत्री, 2025 में पड़ेगी आग उगलती गर्मी
साल 2025 कई मायनों में चौंकाने वाला साबित हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों और ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस साल ऐसी गर्मी पड़ने की आशंका है जैसी पहले कभी नहीं देखी गई। अप्रैल के महीने में ही देश के कई राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, और बताया जा रहा है कि 79 वर्षों का तापमान रिकॉर्ड टूट गया है। हीटवेव को लेकर मौसम विभाग बार-बार अलर्ट जारी कर रहा है।
ज्योतिषीय कारण: राजा और मंत्री दोनों सूर्यदेव
ज्योतिषाचार्य राकेश पांडेय के अनुसार, विक्रम संवत 2082 के राजा और मंत्री दोनों का पद सूर्यदेव को प्राप्त है। यह एक 'कालयुक्त संवत्सर' है जिसकी शुरुआत रविवार को हुई थी, जो सूर्य का दिन माना जाता है। ज्योतिष में सूर्य अग्नि तत्व से संबंधित ग्रह है, और जब राजा और मंत्री एक ही ग्रह हो, तो गर्मी, सूखा, अग्निकांड, भूकंप, बाढ़ जैसी आपदाएं अधिक होती हैं।
मूलांक 9 और मंगल का प्रभाव
साल 2025 का मूलांक 9 बनता है, जिसके स्वामी मंगल ग्रह हैं। मंगल को भी अग्नि प्रधान ग्रह माना गया है। इस कारण गर्मी की तीव्रता और भी अधिक हो सकती है। इस वर्ष मंगल धनपति यानी कोषपति भी हैं, जिससे बाजार में अस्थिरता, बेमौसम बारिश और कृषि को नुकसान की आशंका बनी हुई है।
अतिचारी गुरु की चाल में बदलाव
साल 2025 में 'अतिचारी गुरु' तीन बार अपनी चाल बदलने वाले हैं। 14 मई को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 2032 तक अतिचारी रहेंगे। इतिहास में भी जब गुरु अतिचारी हुए थे, तब महाभारत का युद्ध और विश्व युद्ध जैसे बड़े घटनाक्रम सामने आए थे। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से यह भी अत्यधिक गर्मी का संकेत देता है।
हीटवेव की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी की आशंका
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में देशभर में कुल 536 हीटवेव रिकॉर्ड की गई थीं, जो पिछले 14 वर्षों में सबसे अधिक थीं। लेकिन 2025 में 7 अप्रैल से ही हीटवेव की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर और पश्चिम भारत—जैसे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर—में लू की संख्या दोगुनी हो सकती है। इस साल पारा सामान्य से 5 डिग्री अधिक तक पहुंच सकता है, जिससे यह साल अब तक का सबसे गर्म साल बनने की ओर बढ़ रहा है।