Loading...
अभी-अभी:

भोपाल के कार्डियो अस्पताल से फायर सेफ्टी के फेल होने का मामला आया सामने

image

Jun 11, 2024

सोमवार को भोपाल के कार्डियो अस्पतालों में एसडीम अर्चना शर्मा द्वारा शुरू हुए निरीक्षण के दौरान काटूजी अस्पताल से बड़ा मामला सामने आया है।रंगमहल चौराहा के पास स्थित डॉ.कैलाशनाथ काटूजी अस्पताल में फायर सेफटी के फेल होने का मामला सामने आया है।यह खुलासा एसडीम अर्चना शर्मा के निरीक्षण के दौरान हुआ।अर्चना शर्मा ने बताया कि फायर सिस्टम तो लगा मिला लेकिन उसे जब उपयोग करने कहा गया तो उसके पाईप से पानी नहीं निकला।तत्काल प्रबंधन को इसे ठीक कराने को कहा गया और चेतावनी दी।

काटजू हॉस्पिटल के साथ अनंत श्री हॉस्पिटल और आस्था हॉस्पिटल में भी फायर सेफ्टी टीम द्वारा व्यापक जांच की गई। इस जांच का उद्देश्य अस्पतालों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना और उनमें सुधार के लिए आवश्यक दिशा - निर्देश देना था। उन्होंने स्पष्ट किया कि अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि भोपाल के सभी होटल, हॉस्पिटल यहां तक की कोचिंग क्लास को फायर सेफटी इंस्टॉल करने की कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी।

 

Report By:
Author
Swaraj