Nov 1, 2016
भोपाल। जेल तोड़कर भागे सिमी आतंकियों का पुलिस एनकाउंटर का विरोध तेज़ हो गया है। मंगलवार को आल इंडिया मिल्ली कौंसिल के अध्यक्ष और सदस्य राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुँचे। इस दौरान मिल्ली कौंसिल के अध्यक्ष ने पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पुलिस एक भी आतंकी को बचा लेती तो बड़े खुलासे हो सकते थे। मिल्ली कौंसिल के सदस्यों ने राज्यपाल से मिलकर एनकाउंटर की NIA से नहीं बल्कि हाईकोर्ट के न्यायधीश से जाँच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में पर्दादारी की जा रही है। पुलिस किसी बड़े राज को छुुपा रही है।