Nov 1, 2016
भोपाल। राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से सिमी आतंकियों के फरार होने के मामले में प्रदेश की जेल मंत्री कुसुम महदेले का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सुरक्षा की कमियों के मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। दरअसल, जेल मंत्री शहीद हेड कांस्टेबल रमाशंकर की अंतिम संस्कार में पहुँची थी। उन्होंने कहा कि कैमरे के काम करने का मामला पुराना हो गया है। इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। उन्होंने सिमी आतंकी मुठभेड़ पर कुछ कहने से पल्ला झाड़ लिया।