Sep 10, 2023
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के पहले एक बड़ा ऐलान किया है. मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभ चुनाव होने हैं. जिसके चलते उन्होंने प्रदेश की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए एक बड़ा दांव खेला. सीएम शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में गैस सिलेंडर अब 450 रुपए में मिलेगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस दौरान उन्होंने खरगोन में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब राज्य में गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा. सीएम शिवराज ने बताया कि यह नियम उज्जवला और गैर उज्जवला दोनों गैस कनेक्शन धारकों पर लागू होगा, इसके लिए सूची तैयार करवाई जा रही है.