Sep 22, 2023
मध्यप्रदेश में पूर्व विधायक ममता मीणा (MAMTA MEENA) भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर अरविंद केजरीवाल (ARVIND KEJRIWAL) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं है.। वहीं आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक (SANDEEP PATHAK) ने आप पार्टी जॉइन करने पर ममता मीणा को बधाई देते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश की चाचौड़ा (CHACHAURA) विधानसभा से पूर्व विधायक ममता मीणा और पूर्व IPS अधिकारी रघुवीर सिंह (RAGHUVEER SINGH MEENA) मीणा का आम आदमी पार्टी में बहुत-बहुत स्वागत है, हम सब मिलकर मध्य प्रदेश को फिर से खुशहाल बनाएंगे. इंक़लाब जिन्दाबाद।
बता दें कि, ममता मीणा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गुना (GUNA) जिले की चाचौड़ा (CHACHAURA) सीट से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर तीन दिन पहले भाजपा छोड़ दी थी। आप द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ममता मीणा को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी में शामिल किया। मीणा ने कहा कि, वह आप में शामिल होकर खुश हैं और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाने की लिए तैयार हैं।