Sep 22, 2023
इंदौर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (RPF) के जवान की सूझबूझ के चलते एक 22 वर्षीय युवती की जान बच गई। दरअसल, यहां रेलवे स्टेशन पर इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवती का पैर फिसल गया था। और युवती का पैर ट्रेन के पहिए में फस गया.
इस बीच जीआरपी (GRPF) एसपी (ACP) निवेदिता गुप्ता (NIVEDITA GUPTA) ने बताया कि, कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, लोग मामूली सी चीजों के लिए अपनी जान को दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही मामला आज इंदौर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया, जहां जोधपुर जाने वाली एक ट्रेन में युवती का चार्जर प्लेटफार्म पर गिर गया था। जिसे लेने के चक्कर में युवती ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया
दरअसल, चार्जर लेने के लिए युवती चलती ट्रेन से उतर गई। चार्जर उठाने के बाद युवती ट्रेन की ओर भागी. जिसके चलते उसका पैर फिसल गया, और वह पटरी पर गिर गई, युवती को देख तुरंत आरपीएफ (RPF) के एक जवान ने महिला को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक एक युवती का मोबाइल चार्जर उसके परिजनों के पास छूट गया था, जिसे लेने वह ट्रेन से नीचे उतरी थी, लेकिन तभी ट्रेन चल दी. महिला हड़बड़ी में वापस ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म के नीचे पटरी पर गिर गई. यह देखकर रविंद्र तोमर नामक रेलवे पुलिस के जवान (RPF) ने बिना देरी किए महिला का हाथ पकड़ कर तत्काल उसे खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई.