Loading...
अभी-अभी:

मध्य प्रदेश का बजट सत्र आज से शुरू ,पहली बार पेपरलेस बजट

image

Feb 27, 2023

मध्य प्रदेश के बजट सत्र का आज पहला दिन है।  सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगू भाई के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा में हल लेकर पहुंचे।  विधायक जीतू पटवारी ने कहा , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गैती लेकर हेलीकॉप्टर में चल सकते है तो हम विधानसभा में हल लेकर क्यों नहीं आ सकते।  
इस बार पहली बार मध्य प्रदेश में बजट पेपरलेस रहने वाला है। सभी विधायकों को बजट पढ़ने के लिए टेबलेट दिए जाएंगे । इस बात का विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह ने कहा है की वो विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करेंगे की विधानसभा में ऐसे भी बहुत विधायक है जिन्हे अभी तक डिजिटल की पूरी जानकारी नहीं है।  जिस कारण से ऐसी प्रक्रिया का शुरू होना जिसके पक्ष में ज़्यादा लोग ना हो , उन्हें पेपर न देकर डिजिटल बजट देना तानाशाही है।  
राज्यपाल के अभिभाषण में उन्होंने कहा की 15वीं विधानसभा के 5वें और आखरी बजट को सम्बोधित करते हुए ख़ुशी  हो रही है।  मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव योगदान दे रहा है । अब जी -20 की 8 बैठकों की ज़िम्मेदारी भी मध्य प्रदेश को मिली है जिससे मध्य प्रदेश की छवि पूरी दुनिया में उज्जवल हुई है।  
मुख्यमंत्री शिराज सिंह चौहान ने कहा की आज विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है।  विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है।  विपक्ष के मित्रों से कहना चाहता हूँ की दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बजट सत्र में सार्थक चर्चा में शामिल हो।  
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा , डिजिटल बजट आना अच्छी शुरुवात है।  विधानसभा अध्यक्ष का कहना था की ये बजट इस सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट है इसीलिए इसे सफल बनाने में सारे विधायक अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।