Loading...
अभी-अभी:

निगम आयुक्त के निर्देश की बस आॅपरेटर उड़ा रहे धज्जियां

image

May 28, 2018

सरवटे बस स्टेंड को जमींदोज करने के बाद भी बस आॅपरेटर निगम आयुक्त के निर्देश की धज्जियां उड़ाकर सरवटे के बाहर से बस का संचालन कर र​हे है, जिससे सरवटे बस स्टेण्ड पर ट्रेफिक जाम हो रहा है और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 

बता दें शनिवार को इंदौर नगर निगम द्वारा सरवटे बस स्टेण्ड को ढहाने की कार्यवाही की गई थी जिसके बाद निगम आयुक्त ने सरवटे से चलने वाली बसों की वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें बस वहां से संचालित करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बस संचालक निगमायुक्त के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए सरवटे बस स्टेण्ड के बाहर ही बस संचालित कर रहे है तकरीबन सरवटे बस स्टेण्ड से 700 बसे संचालित होती हे ऐसे में सरवटे बस स्टेण्ड के ढहाए जाने से यहां बस संचालित होने से ट्रेफिक जाम हो रहा है सरवटे बस स्टेण्ड से लेकर रेलवे स्टेशन तक जाम लग रहा है।

सरवटे बस स्टेण्ड से लेकर रेलवे स्टेशन तक लगा घंटो जाम
दरअसल इंदौर नगर निगम द्वारा सरवटे बस स्टेण्ड की जर्जर हालत को देखते हुए उसे जमींदोज किया है और यहां से संचालित होने वाली बसों के लिए तीन अलग अलग वैकल्पिक स्थान दिए है लेकिन फिर भी बस आॅपरेटर मनमानी पूर्वक सरवटे बस स्टेण्ड के बाहर से बस आॅपरेट कर रहे है जिससे सरवटे बस स्टेण्ड से लेकर रेलवे स्टेशन तक घंटो जाम लग रहा है निगम आयुक्त ने बस आॅपरेटरों को बस संचालित करने के लिए वैकल्पिक स्थान दिया है लेकिन फिर भी बस संचालक मनमानी पूर्वक सरवटे बस स्टेण्ड से ही बस संचालित कर रहे है जिससे सरवटे बस स्टेण्ड से लेकर रेलवे बस स्टेण्ड पर घंटो जाम लग रहा है। जिससे यात्री खासे परेशान हो रहे है। 

बस आॅपरेटरों का क्या है कहना
बस ऑपरेटरो का कहना है की निगम ने जो व्यवस्था की है वहां न पीने को पानी मिल रहा है न सवारी। वह सरवटे बस स्टेण्ड से बस संचालित करने को विवश है इसी कारण सरवटे बस स्टेण्ड के बाहर से बस संचालित कर रहे है।