Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया ने मांगा सरकारी बंगला, मिल गया कांग्रेस कमेटी भवन का कमरा

image

May 28, 2018

प्रदेश कांग्रेस कमेटी भवन के जिन दो कमरों में जिला कांग्रेस कार्यालय था वे चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को आवंटित कर दिया गया है। अब इन दो कमरो में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्टाफ और वे बैठेंगे, इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृह विभाग को एक पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने भोपाल में बंगला आवंटित करने की बात कही थी। 

उन्होंने कहा था चुनावी साल में उनका भोपाल में आना जाना लगा रहता है और कई बार उनको वीआईपी गेस्ट हाउस नही मिलता जिससे उनको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके बाद उन्हें कांग्रेस कार्यालय में रुम आवंटित कर दिया गया है। रुम को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है रंग रौगन का काम उनके दोनों रुम में किया जा रहा है।

बता दें कुछ दिनों पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में रहने के लिए घर तलाश रहे थे। जब उन्हें अपने अनुकूल कोई प्रायवेट मकान नहीं मिला तो उन्होंने अब राज्य सरकार को आवेदन कर सरकारी बंगला आवंटित करने की मांग की थी। गृह विभाग के प्रमुख सचिव को दिए आवेदन में सिंधिया ने लिखा था कि वह गुना से सांसद है और इस कारण उन्हें संसद भोपाल में सरकारी बंगला दिया जाए। बता दें, इससे पहले सिंधिया भोपाल में निजी बंगला तलाश रहे थे।