Sep 19, 2023
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने-अपने निवास पर गणपति बाप्पा की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना की. सभी नेताओं ने सोशल मीडिया एप (x) पर पोस्ट कर तस्वीरें शेयर की.
सीएम शिवराज ने विडियो पोस्ट कर लिखा, गणपति आते हैं, परिवार का हिस्सा बन जाते हैं, मन को हर्षाते और खूब सुहाते हैं. हे मंगलमूर्ति, प्रदेश और देश पर अनवरत अपनी कृपा बरसाते रहना. जय श्री गणेशाय नमः
वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा, ॐ गं गणपतये नमो नम:। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भोपाल निवास पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की विधिपूर्वक स्थापना कर सपरिवार अर्चन किया. विघ्न विनाशक भगवान गजानन से देश एवं प्रदेश की सुख, समृद्धि और प्रगति की कामना है. गणपति बप्पा मोरया!
साथ ही, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के चार इमली स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम-जानकी और अंजनी पुत्र हनुमान जी के चरणों में शीश नवा कर प्रदेशवासियों के सर्व कल्याण की कामना की.