Sep 19, 2023
आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता ने महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर बयान दिया. सुशील गुप्ता ने कहा कि, दशकों से ये बिल राज्यसभा में पास होकर पेंडिग था, जब इनकी सरकार बनी थी तभी इनको यह बिल पास कर देना चाहिए था. देर आए दुरुस्त आए, महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए. आम आदमी पार्टी हमेशा से महिलाओं के पक्ष में रही है. ये बिल कांग्रेस के समय में लाया गया था, लेकिन लोकसभा में पास नही हुआ, तो इसके लिए कहीं न कहीं कांगेस भी दोषी है.