Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में आज देंगे संबोधन

image

Sep 12, 2021

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 30 सितम्बर तक प्रथम डोज के शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, वार्ड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों  के सदस्यों को सोमवार,13 सितंबर  को संबोधित करेंगे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम छह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह  संबोधन देंगे। सभी जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्य एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष की क्षमता अनुसार उपस्थित होंगे। शेष सदस्य वर्चुअल सम्मिलित हो सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज का यह संबोधन दूरदर्शन के साथ ही वेबकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर भी देखा और सुना जा सकेगा।