Loading...
अभी-अभी:

सूबे के डिप्टी CM नितिन पटेल का बड़ा बयान, मैं अकेला नहीं जिसकी बस छूटी...

image

Sep 12, 2021

गुजरात में नया मुख्यमंत्री चुने जाने के कुछ ही घंटों बाद सूबे के डिप्टी CM नितिन पटेल ने एक बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि, 'उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, 'वो लोगों के दिलों में रहते हैं और उन्हें वहां से कोई नहीं निकाल सकता। दरअसल बीते रविवार को मेहसाणा में एक सड़क और सिविल अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'वो अकेले नहीं हैं जिनकी बस छूटी है, बल्कि उनके जैसे 'कई और' भी हैं।

इस फैसले से खुश नहीं हैं नितिन पटेल...
शनिवार को गुजरात में पूर्व CM विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद नितिन पटेल के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा भी जोरों पर थी, हालाँकि ऐसा हुआ नहीं। बल्कि बीते रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मोहर लग गई। ऐसा माना जा रहा है कि नितिन पटेल इस फैसले से खुश नहीं हैं, हालांकि दूसरी तरफ नितिन पटेल का कहना है कि इन दावों में कोई दम नहीं है।

और भी कई सारे ऐसे हैं जिनकी बस छूट गई है :नितिन पटेल
नितिन पटेल का कहना है कि और भी कई सारे ऐसे हैं जिनकी बस छूट गई है। मैं अकेला नहीं है। इसलिए इसे उस नजर से न देखें। पार्टी फैसले लेती है। लोग गलत कयास लगाते हैं। मैंने यादव जी (विधायक दल की बैठक के बाद) से कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होना है। अगर ये जरूरी नहीं होता तो मैं यहां नहीं आता है लेकिन क्योंकि ये जरूरी था, इसलिए यादवजी ने भी इसकी अनुमति दे दी।