Jul 18, 2020
अतुल शर्मा : कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री रहे उमंग सिंगार का ट्वीट इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है, और केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश की स्थिति पर फोकस करने की नसीहत दी है।
पूर्व मंत्री उमंग सिंगार का बड़ा बयान
पूर्व मंत्री उमंग सिंगार का कहना है कि वाकई में जो परिस्थितियां बनी हुई है, उसको देखते हुए मध्य प्रदेश और राजस्थान के अंदर केंद्रीय नेतृत्व को फोकस जरूर करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है, कि आज कुछ लोग खुद नेता बनना चाह रहे हैं , जबकि पार्टी उन्हें नेता बनाती है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष अपने जीजा सीएम शिवराज को भी ज्ञान दें...
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय मसानी को लेकर किए गए ट्वीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि, एक समय संजय मसानी ने कहा था कि मैं धर्म और अधर्म की लड़ाई में कांग्रेस के साथ धर्म की लड़ाई में हूं, इसलिए वह अपने जीजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी धर्म के बारे में कुछ ज्ञान दें। उमंग सिंगार ने विधानसभा सत्र को टाले जाने को भी गलत बताया है। उनका कहना है कि जब सब चीजें खुल गई है तो विधानसभा का सत्र भी हो सकता था।