Mar 26, 2018
चम्बल के तेजतर्रार और युवा पत्रकार संदीप शर्मा की भिंड में डंपर से कुचलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। संदीप ने कुछ माह पहले पुलिस का स्टिंग करके सनसनी फैला दी थी। जिसके चलते पुलिस अफसरों पर कार्यवाही भी हुई थी इसके बाद उसकी जान को खतरा बना हुआ था जिसके बाद से आज भिण्ड में सिटी कोतवाली के सामने इंदिरा गांधी चौराहे पर यह घटना घटित हुई।
घटना कोतवाली थाने के सामने की है संदीप शर्मा न्यूज़ वर्ल्ड चैनल के स्ट्रिंगर के रूप में काम कर रहा था। फिलहाल इस मामले में डीआईजी चंबल सुधीर वी लॉड ने एसपी को एक एसआईटी की टीम गाठित करने के आदेश दिए है। जिसमें डीएसपी हेड क्वार्टर और भिंड के मेहगांव के टीआई शामिल है। डीआईजी के मुताबिक वह घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकोर्डिंग ले रहे है। जिसके बाद संदीप शर्मा की मौत का खुलासा हो सकेगा।
बता दें कि संदीप शर्मा के स्टिंग मामले में अटेर विधायक हेमंत कटारे ने अटेर एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया पर रेत के अवैध कारोबार में लिप्त होने का आरोप लगाया था। विधायक ने सबूत के तौर पर एक वीडियो सीडी भी मीडिया में जारी की थी। इस सीडी में एसडीओपी से रेत माफिया की पैसे के लेनदेन को लेकर पूरी वीडियो क्लिप थी। इतना ही नहीं इस सीडी में एसडीओपी के सरकारी आवास पर कार्य करने वाले होमगार्ड जवान को पैसे लेते हुए भी दिखाया गया है।
इस बीच सवाल यह है कि संदीप शर्मा की एक्सीडेंट में मौत के मामले की जांच डीएसपी और टीआई लेवल के आधिकारी से कराई जा रही है। जबकि जो आरोप अटेर विधायक ने लगाए थे उसमें एसडीओपी शामिल थे, ऐसे में क्या जांच सही दिशा में हो पाएगी यह सबसे बडा सवाल है।








