Oct 10, 2018
अशोक पाटीदार : धार क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मनावर पुलिस ने मनावर के सर्विस प्रोवाइडर और टाइप राइटर सोहराब खान उर्फ बंटी की दो दुकान पर छापामार कार्रवाई की और सोहराब खान के पिता इकबाल और सोनू खान को गिरफ्तार किया, दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम को धार जिले के सिंघाना के निवासी लोकेश बर्फा ने अपने 23 बाय 55 वर्ग फीट के प्लाट के 90 हजार रुपये लिए व किसान गलसिंह बड़गांव ने 35 बिंघा जमीन की रजिस्ट्री के 2 लाख 70 हजार रुपये लिए जिसको भी फर्जी रजिस्ट्री ओर स्टांप ड्यूटी चोरी करने की लिखित में शिकायत करी थी, फरीयादी लोकेश बर्फा व गलसिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी सोहराब खान ने उसके प्लॉट की रजिस्ट्री के पूरे पैसे लेकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करी है।
लोकेश बर्फा व गलसिह इस शिकायत की जानकारी लगते ही एक ओर शिकायत करता जमील भी थाने पहुचा जिनके साथ भी 70 बिंघा जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी कर लाखो रुपये लेकर रजिस्ट्री कर फर्जी रजिस्ट्री का नामांतरण भी कर दिया जिसकी शिकायत जमील द्वारा मनावर थाने पर की गई हुई है इसी शिकायत पर क्राइम ब्रांच धार और मनावर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोहराब खान की दोनों दुकान पर छापा मारा कर्रवाई करि ,कर्रवाई के दौरान पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्री के पेपर, कंप्यूटर ,शील के साथ अन्य सामान जप्त किया, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इकबाल ओर सोहराब के खिलाफ 420,467,468,471,120 ipc भादवी के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी सोहराब की तलाश में जुटी ओर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।








