Loading...
अभी-अभी:

विदिशा बस स्टैंड पर तीन बसों में लगी भीषण आग !

image

Oct 17, 2021

अभिषेक शर्मा । विदिशा बस स्टैंड पर तीन बसों में भीषण आग लग गई। एक बस शक्ति ट्रांसपोर्ट की है तो वहीं दो बस यादव की है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई भी यात्री बस में मौजूद नहीं था। 

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। ओम प्रकाश रघुवंशी शक्ति ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर ने बताया कि दो यादव बसों में आग लगाई गई है पीछे हमारी शक्ति की बस खड़ी थी उन दोनों गाड़ियों की वजह से हमारी बस में भी आग लगी है। बता दें कि, यादव बस वालों का किसी से विवाद चल रहा था।

भाजपा नेता की है बस...
वहीं, शक्ति बस भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक स्वर्गीय गुरुचरण सिंह की है। लगभग 10 बस और भी आग पकड़ सकती थी पर जल्द से जल्द उनको हटा लिया गया। टीआई वीरेंद्र झा ने बताया कि अभी इसकी जांच की जाएगी फिलहाल आग पर काबू पर काबू पा लिया गया है।