Loading...
अभी-अभी:

खण्डवाः गोवा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच A1 से चार संदिग्ध गिरफ्तार, आरोपी क्राईम ब्रांच के अधिकारी बन करते थे ठगी  

image

Jan 16, 2020

अखिलेश ठाकुर - कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर, खण्डवा रेलवे स्टेशन पर गोवा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच A1 से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की तलाशी में एक किलो पांच सौ पच्चीस ग्राम सोना, हीरे जवाहरात बरामद होने के साथ, उत्तरप्रदेश क्राइम ब्रांच, आंध्र क्राइम ब्रांच और दिल्ली क्राईम ब्रांच के फर्जी आई कार्ड बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बताया कि आरोपी क्राईम ब्रांच के अधिकारी बन समूचे देश में घूमकर व्यापारियों को निशाना बनाते थे। पुलिस के प्रारम्भिक आकलन के अनुसार आरोपियों से दो करोड़ से अधिक मूल्य की सामग्री बरामद हुई है।

तलाशी में एक किलो पांच सौ पच्चीस ग्राम सोना, हीरे जवाहरात बरामद

पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी क्राईम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बनकर समूचे देश के अलग अलग हिस्सों में व्यापारियों को टारगेट बनाकर अवैध वसूली करते थे। यह अंतरराज्यीय गिरोह है। खास बात यह है कि बड़े शहरों में ही अपना टारगेट चुनते थे। जिन्होंने दिल्ली, वाराणसी, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई में घटनाए करना कबूल किया है। हाल ही में इन्होंने गोवा के व्यापारी को निशाना बनाया था। पकड़े गए चारों आरोपी भोपाल के निवासी है। जिनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। विभिन्न राज्यों की पुलिस के पास, आरोपियों के खिलाफ लगभग चार दर्जन मामले दर्ज है। उत्तरप्रदेश क्राइम ब्रांच, आंध्र क्राइम ब्रांच और दिल्ली क्राईम ब्रांच के अधिकारी बनकर व्यापारी, ज्वेलर्स को अपना शिकार बनाते थे। आरोपियों की तलाशी में एक किलो पांच सौ पच्चीस ग्राम सोना, हीरे जवाहरात, अंगूठी, सोने की चेन बरामद की गई। एसपी के अनुसार लगभग दो करोड़ रुपयों की सामग्री बरामद हुई है।