Jan 16, 2020
स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना विश्व का सबसे धनी फुटबॉल क्लब बन चुका है। वहीं बार्सिलोना ने कमाई के मामले में स्पेन के ही रियल मैड्रिड क्लब ने पीछे छोड़ दिया है। बार्सिलोना को सत्र 2018-19 में रिकॉर्ड 84.08 करोड़ यूरो ( 93.597 करोड़ अमरीकी डॉलर) की आय हुई है। जहां इस प्रकार क्लब की आय 22 फीसदी बढ़ी है। इससे पहले उसने 69.04 करोड़ यूरो कमाए थे। हाल ही में बार्सिलोना क्लब ने इस सत्र में व्यवसायिक आमदनी में 38.35 करोड़ यूरो ज्यादा कमाए जो कि 19 फीसदी ज्यादा रही है।
प्रसारण से होने वाली आय 29.80 करोड़ यूरो
वहीं प्रसारण से होने वाली आय भी 29.80 करोड़ यूरो हुई है जो कि 34 फीसदी अधिक रही। वहीं उसके करीबी प्रतिद्वंदी रियर मेड्रिड की आय 75.73 करोड़ यूरो हुई है। यह पिछले सत्र से एक फीसदी अधिक था। रियल ने पिछले सीरीज में 75.09 करोड़ यूरो कमाये थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दस सबसे अमीर क्लबों में पांच इंग्लैंड के क्लब हैं। इनमें मानचेस्टर यूनाइटेड तीसरे स्थान पर है। वहीं जर्मनी का बायेर्न म्युनिख क्लब चौथे स्थान पर, और फ्रांस का क्लब पेरिस सेंट जर्मेन पांचवे स्थान पर है।
अमीर क्लबों ने कमाए 9.3 अरब यूरो
बता दें कि इटली का युवेट्स 10वें स्थान पर रहा। बार्सिलोना और केवल रियल मेड्रिड के अलावा एट्लेटिको मैड्रिड ही शीर्ष 20 अमीर क्लबों में जगह बना सका। एट्लेटिको को पिछले साल 21 फीसदी बढ़त के साथ 36.76 करोड़ यूरो की कमाई हुई और वह 13वें स्थान पर है। साल 2018-19 में विश्व के बीस सबसे अमीर क्लबों ने 9.3 अरब यूरो कमाए हैं।