Oct 1, 2016
ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आकाशवाणी तिराहे इलाके में आर्मी ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी। घटनास्थल पर पहुंचकर गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आर्मी ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज और आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर चक्काजाम किया। एक घंटे से ज्यादा मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।
दरअसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर निवासी आकाश जाटव अपने दोस्त के साथ कुम्हारपुरा से फूल बाग़ जाने के लिए निकला था। इस दौरान आकाशवाणी तिराहे पर सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार कर रहे आकाश को आर्मी के ट्रक ने टक्कर मार दी। जहाँ आकश की गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।