Oct 1, 2016
इंदौर। सम्भाग आयुक्त संजय दुबे ने शनिवार सुबह आहार योजना का मोबाईल एप लांच किया। उन्होंने इस मौके पर बताया कि आहार योजना के तहत जरुरतमंदो को भोजन पहुँचाया जायेगा। होटल इस एप के माध्यम से आयोजन, समारोह, शहर के होटल, ढाबों से बचा हुआ भोजन इकट्ठा कर लोगों तक पहुँचाएगा। जरुरतमंदो तक इस एप के माध्यम से संपर्क किया जाएगा।