May 12, 2018
म.प्र. डॉक्टर्स एसोसिएशन अपनी लम्बित मांगो को लेकर रविवार को राजधानी भोपाल मे एक विशाल रैली निकाल ने जा रही है जिसमे डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है की सरकार उनके साथ दुरव्यवहार कर रही है डॉक्टर्स एसोशिएशन की मुख्य मांगे है हॉस्पिटलस मे डक्टरों के स्टाफ की कमी स्टाफ की सुरक्षा को लेकर शासन स्थर से कोई नीती बनाई जाए।
डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है की जो डॉक्टर्स रिटायर्ट हो चुके है उनकी पेंशन मे कोई सुधार नही हो रहा है और कोर्ट द्वारा रिकवरी ना की जाए येसा आदेश भी कोर्ट ने दिया था मगर साशन को र्ट के आदेश को भी नही मान रहा है औऱ रिकबरी बराबर किया जा रहा है।
डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि शासन हमारी ऐसी और भी कई मांगे है उन का जल्द से जल्द निराकरण कर हो डॉक्टर्स एसोशिएशन रविवार को एक विशाल रैली निकालने जा रहे है जिसमे प्रदेश भर से डॉक्टर्स हिस्सा लेंगे साथ ही उनका कहना है की सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो हमे बड़ा कदम उठआना पड़ेगा।