May 12, 2018
राजधानी भोपाल में राज्यस्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर केन्द्रीय स्वच्छता और पेयजल मंत्री उमाभारती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव और पंचायत राज्य मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।
उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेनीय कार्य करने वाले अधिकारी और पंच सरपंच का सम्मान किया इस मौके दोनों नेताओं ने गोबरधन योजना का शुभारंभ भी किया।
केन्द्रीय मंत्री उमाभारती ने कहा कि स्वच्छता मामले में देश को असली आजादी नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मिली है उमा भारती ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें ओडीएफ प्लस की दिशा में काम करना है उमा भारती ने अधिकारियों को नसीहत दी कि वो काम में जुट जाएं क्योंकि मोदी सरकार में अच्छे अच्छे काम पर लग गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत में स्वच्छता का कांसेप्ट हजारों साल पुराना है देश में महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का काम किया सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को 2 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश के सभी गांवों को ओडीएफ करने का संकल्प दिलाया।