Jun 4, 2024
भोपाल: 4 जून को देश की सभी लोकसभा सीटों पर काउंटिंग हो रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की सीएम मोहन योदव ने कहा कि मुझे संतोष है कि पूर्ण बहुमत के साथ फिर से मोदी की सरकार बनने वाली है। मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 की 29 सीटों से आगे चल रही है। मैं सभी बधाई देता हूं।
![Author](https://dashboard.swarajdigital.in/storage/app/uploads/public/663/795/4d4/6637954d4b5fe839352599.jpg)