Jul 27, 2018
सचिन राठौड़ - बड़वानी के वार्ड 24 के रहवासी आज नगर पालिका कार्यालय पंहुचे जहां वार्ड में व्याप्त गंदगी व मूलभूत सुविधाओ की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान के खिलाफ नारेबाजी कर आरोप लगाया के नगर पालिका चुनाव के बाद आज तक अध्यक्ष वार्ड में नही आये जबकी चुनाव के समय कहा था के अगर में निर्वाचित हुवा तो वार्ड 24 की सारी समस्याओं का समाधान होगा लेकिन इसके विपरीत चुनाव जीतने के बाद आजतक अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान वार्ड में नही गए जबकी इस वार्ड के लोग गंदगी से परेशान है।
न बिजली आ रही है न कचरा वाहन
नाले का पानी घरो में घुस रहा है न कोई खैर खबर लेता है बार बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नही होने पर आज वार्ड वासियो का आज सब्र टूट गया और सबने मिल कर नगरपालिका कार्यालय का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की इतना ही नही यहां तक बोल दिया के अब अगर कालोनी में सुविधाएं नही मिली तो अब पार्षद अध्यक्ष ना ही विधायक को वोट देंगे इतना ही नही किसी को प्रचार के लिए वार्ड के अंदर घुसने भी नही देंगे क्यो के पार्षद आता है उसको समस्या बताते है लेकिन उसकी भी कोई सुनता नही।
बगैर टेंडर के सीवर लाइन की घोषणा
हालांकि पार्षद इस मामले में सीधे आरोप अध्यक्ष पर लगा रहे है उनके अनुसार वे भाजपा के है और अध्यक्ष कांग्रेस के है इसलिए उनकी न सुनवाई होती न उनके कहने पर कोई काम होता है हालांकि इस पूरे मामले में नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान का कहना है के समस्या बहुत बड़ी नही है छोटी सी समस्या है बारिश का पानी नाले में जमा होता है और सीएम साहब ने बगैर टेंडर के सीवर लाइन की घोषणा कर दी है टेंडर 30 जुलाई को होना है टेंडर होते ही काम शुरू हो जाएगा और अगले साल में वार्ड में जाऊंगा तब तक ये भरोसा है के वार्ड 24 में अंडरग्राउंड लाईन मिले।








