Loading...
अभी-अभी:

बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस पर किया पथराव

image

Jun 19, 2021

विकास सिंह सोलंकी । इंदौर शहर के जिंसी इलाके में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों की तरफ से पत्थरबाजी भी हुई। वहीं बाजार में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई। मारपीट और पथराव में दोनों तरफ से 6 लोग घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ​ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। बाजार में कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई।

दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव
इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिन्सी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दो परिवारों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। जिंसी इलाके में रहने वाले जलालुद्दीन और उसके भतीजे कमरुद्दीन के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया इसके कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

पुलिस पर हुआ पथराव
घटना की जानकारी मिलने के बाद मल्हारगंज पुलिस और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया गया। एक पक्ष ने तो पुलिस पर भी पथराव कर दिया, पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को फिलहाल अभी थाने ले जाया गया है और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है।