Loading...
अभी-अभी:

कूनो में लगातार हो रही चीतों की मौत क्या सरकार पर सीधा सवाल उठा रही है ?

May 25, 2023

मंगलवार को कूनो नेशनल पार्क में चीता ज्वाला के शावक की मौत के बाद अब प्रबंधन और सरकार इसी कोशिश में है की कैसे भी अब चीतों के रखरखाव में कोई भी गलती ना हो. कूनो नेशनल पार्क में लगभग 60 दिनों में यह चौथी दुर्घटना है. इससे पहले भी तीन चीतों की मौत हो चुकी है और अब कुछ दिन पहले जो चार शावकों को जन्म दिया था उनमे से भी एक शावक की मौत हो गयी है.