Loading...
अभी-अभी:

मलिन बस्ती के 550 मकानों का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण, हितग्राहियों को सौंपी चाबी

image

Oct 3, 2016

ग्वालियर। भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने यहाँ जीवाजी यूनिवर्सिटी में आयोजित आवास के लोकार्पण और वितरण समारोह में हिस्सा लिया। महामहिम राष्ट्रपति के साथ मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओ पी कोहली ,केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ,नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ,उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह और प्रमुख सचिव एंटोनी डीसा भी मौजूद रहे। पहले इस समारोह में सूबे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को हिस्सा लेना था, लेकिन तबियत ख़राब होने की वजह से वह नहीं आ सके। राष्ट्रपति ने उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। राष्ट्रपति ने अपने भाषण में मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि साल 2022 तक सबके पास खुद का घर होगा, उसे प्रधानमंत्री मोदी गंभीरता से लेते हुए योजना को मूर्त रूप दे रहे है। उन्होंने कहा कि रोटी कपडा और मकान तो हर वर्ग के व्यक्ति के लिए जरुरी है लेकिन अब इसे आगे भी स्वास्थ्य और शिक्षा में जरुरत बन गई है। 

महामहिम की हिंदी अच्छी न होने के बावजूद भी उन्होंने हिंदी में स्पीच दिए जिसके लिए बाद में उन्होंने सब से माफ़ी भी मांगी, उन्होंने कहा कि मेरी हिंदी अच्छी नहीं है फिर भी मैंने हिंदी में बोला उसमें गलतियाँ जरुर होंगी उसे माफ़ करे। नगर निगम द्वारा IHSDP के तहत 181 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे 1088 आवासों का लोकार्पण किया। जिसमें से, 29 करोड़ की लागत से 605 आवास तैयार हो चुके है उन्ही  में से छह हितग्राहियों को महामहिम ने चाबी भी सौपी।