Oct 3, 2016
ग्वालियर। सेन्ट्रल जेल में हत्या की सजा काट रहे एक कैदी की उपचार के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक राकेश अदिवासी शिवपुरी का रहने वाला है। आरोपी हत्या के मामले में पिछले तीन साल से केन्द्रीय कारागार मे बंद था। राकेश को 2013 में एक युवक की हत्या करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। जिसके बाद उसे ग्वालियर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को अचानक राकेश की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कैदी की मौत की सूचना परिवार को दे दी गई है।








