Loading...
अभी-अभी:

खजुराहों: इटली की टूरिस्ट के साथ हुआ फ्रॉड, मदद के नाम पर युवक ने ठगे 100 यूरो.

image

May 2, 2024

खजुराहों: इटली की टूरिस्ट के साथ हुआ फ्रॉड, मदद के नाम पर युवक ने ठगे 100 यूरो.

khajraho: विश्व प्रसिध्द पर्यटन नगरी खजुराहों से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, भारत घुमने आई इटली की महिला के साथ हुई 100 यूरो कि ठगी , युवक ने महिला से दोस्ती कर दिया वारदात को अंजाम.

ट्रेन में हुई थी अरोपी युवक से मुलाकात

इटली से भारत घुमने आई एलिजा अपने दोस्त आंद्रे के साथ कुछ दिन पहले ग्वालियर पंहुची थीं, ग्वालियर से खजुराहों आते समय ट्रेन उनकी मुलाकात राघव नाम के युवक से हुई, राघव ने विदेशी पर्यटकों से दोस्ती कर उनका भरोसा जीत लिया जिसके बाद मौका पाते ही युवक महिला के 100 यूरो लेकर फरार हो गया, यह रुपए एलिजा ने  यूरो से इंडियन करेंसी में एक्सचेंज करने के लिए युवक को दिए थे, 100 यूरो की कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 9000 होती है, एलिजा ने ठगी की जानकारी वीडियो पोस्ट कर दी.

युवक ने पहले जीता भरोसा

एलिजा ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि कुछ दिन पहले ग्वालियर घूमने आई थीं, ग्वालियर से खजुराहो आते समय उनकी मुलाकात ट्रेन में राघव शर्मा नाम के युवक से हुई, राघव ने पानी बोतल खरीद कर दी और उनका विश्वास जीता लियाज, जिसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

खजुराहो पहुंचने पर एलिजा दोस्तों के साथ पश्चिमी मंदिर पहुंची, यहां एलिजा ने 100 यूरो निकाले और इंडियन करेंसी में बदलवाने के लिए पूछने लगीं इसी बीच आसपास खड़े राघव ने यूरो एक्सचेंज करने की बात कही कि में इसको एक्सचेंज करवा देता हूं और वह यूरो लेकर वहां से फरार हो गया, राघव जब 1 घंटे तक वापस नहीं आया, तब एलिजा को  ठगी का एहसास हुआ, इस बीच राघव का मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया, वीडियो में एलिजा ने बताया कि उन्हें अब किसी की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है. 

Report By:
Author
Swaraj