Loading...
अभी-अभी:

धारः देर रात बादमाशों ने घर में घुस कर लूटपाट को दिया अंजाम

image

Jun 4, 2019

त्रिलोक राठौर- आये दिन कहीं न कहीं लूटपाट की वारदात होती ही रहती है। समाज में लुटेरे बेखौफ होकर घूम रहे हैं। कहीं अकेल तो कहीं गेंग बनाकर ये देते हैं वारदात को अंजाम। ऐसा ही एक मामला बीती रात का है। जहां धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुलगांव में बदमाशों के समूह ने घर में घूस कर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दो मकानों पर धावा बोलते हुए हजारों रुपये नगदी और लाखों रुपये के सोने, चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किये। वारदाता के बाद पहुंची पुलिस बस हाथ मलते रहे गई।

सोने-चांदी के आभूषणों के साथ लाखों की नगदी पर भी किया हाथ साफ

आपको बता दें बीती रात ग्राम सुलगांव में करीब 15 से 20 की संख्या में आये बदमाशों ने आतंक मचाते हुए दादू सिंह और विजय सोलंकी के मकानों पर धावा बोला और पत्थरों से दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गये। हाल में सोये विजय सोलंकी ने लुटेरों को देख शोर मचाया और रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने विजय पर हमला बोल दिया। जिससे उसके पैरों में चोटें आईं। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे लुटेरों ने घरों का सामान तहस-नहस कर दिया। अलमारी और पेटियों में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी 50 हजार लूटे लिये। फिर दादू सिंह के यहां से नगदी 8 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किये। शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मदद के लिए बाहर आए। तभी बदमाशों ने गोफन से जमकर पत्थर बरसाए और खेतों की ओर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से देर रात तक सर्चिंग कर बदमाशों की तलाश करती रही मगर बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जाँच में जुट गई है।