Jun 4, 2019
मनोज यादव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाली के केरा झरिया में चौपाल लगाई। इस मौके पर राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री टीएससी के साथ क्षेत्रीय विधायक मंच थे। मुख्यमंत्री ने यहां गोठान का फीता काटकर उद्घाटन किया। ग्रामीणों से सीधा संवाद करते मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं जाने और नरवा गरवा घुरवा बॉडी को लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट की।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुबह के मुखिया ने नया और पुराना रायपुर पर अपना दृष्टिकोण रखा लगातार बिजली बंद होने को भी उन्होंने गंभीरता से लिया और इस दिशा में ठोस कार्यवाही का भी संकेत दे दिया है विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में एनआईए जांच पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी जांच विभिन्न एजेंसियों से करवा दी गई है इस मामले में शामिल ज्यादातर नक्सली मारे जा चुके हैं खनिज न्यास मत पर घोटाले पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी चिलचिलाती धूप में भी मुख्यमंत्री को सुनने में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे कार्यक्रम स्थल में ही नरवा घुरवा और गोटन से जुड़े चित्र बनाकर संदेश किया गया था मुख्यमंत्री ने लगाई चौपाल बिजली बंद होने पर होगी कार्रवाई।